MP Election 2023: वोट फ्रॉम होम, बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाता आज से घर बैठे कर सकेंगे मतदान


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए 113 टीमों का गठन किया गया है..!

भोपाल जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान ( वोट फ्रॉम होम) की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। 13 नवंबर को मतदान प्रक्रिया का आखिरी दिन है, लेकिन जिले को तीन दिन का लक्ष्य दिया गया है। प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए 113 टीमों का गठन किया गया है। मतदाता मतपत्र के जरिये मतदान कर सकेंगे।

निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जिले में कुल 27 हजार 89 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं तथा आठ हजार 47 दिव्यांग मतदाता हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के आधार पर उन्हें घर से वोट करने की सुविधा दी गयी है। इसके लिए उनकी मंजूरी ली गयी थी।

जिसमें से करीब ढाई हजार मतदाताओं ने अनुमोदन किया है। अब इन सभी मतदाताओं से 7 नवंबर से 9 नवंबर तक घर-घर जाकर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है। इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी ताकि हर तरह की जानकारी निर्वाचन कार्यालय को मिलती रहे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी पार्टियों के साथ रहेगी।

मतदान प्रक्रिया तीन दिनों तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। हालांकि घर से वोट करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर है, लेकिन प्रशासन की ओर से तीन दिन का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है।