MP Election 2023: चुनाव परिणाम को लेकर बदल रहे फलौदी सट्टा बाज़ार के अनुमान, जानिए क्या भविष्यवाणी की


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मध्यप्रदेश में फलौदी सट्‌टा मार्केट बीजेपी को 110 से 112 सीटें मिलने का अनुमान जता रहा है..!

मध्य प्रदेश में विधआनसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई। इसके बाद से ही प्रदेश की जनता और नेता सभी को बेसब्री से विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतज़ार है। प्रदेश में 3 दिसंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।

हाल ही में फलौदी सट्टा मार्केट मध्यप्रदेश में चुनाव परिणाम को लेकर घोषणाएं की थीं। जिसकी काफी चर्चा रही। अब मध्यप्रदेश को लेकर फलौदी सट्‌टा मार्केट के अनुमान हर दिन बदल रहे हैं। फलौदी सट्‌टा मार्केट अनुमान लगा रहा है कि बीजेपी को मध्यप्रदेश और राजस्थान में लगभग बराबर सीटें आ सकती हैं।

मध्यप्रदेश में फलौदी सट्‌टा मार्केट बीजेपी को 110 से 112 सीटें मिलने का अनुमान जता रहा है। वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लेकर फलौदी का सट्‌टा मार्केट 114 से 116 सीटें देता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके मुताबिक दोनों ही पार्टियों की सीटों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा।

फलौदी का सट्टा बाजार लगातार गुलजार है। इस सट्टा बाजार में पार्टियों की जीत और हार के बारे में भविष्यवाणी की जाती है और उन पर दांव लगाया जाता है। फलौदी राजस्थान के उन जिलों में से एक है जहां पूरे देश में विधानसभा चुनावों पर सट्टा लगाया जाता है और इसलिए यहां का सट्टा बाजार पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है। फलोदी के सट्टा बाजार में खुद नेता नगरी भी काफी दिलचस्पी लेती दिखाई दे रही है।

आपको बता दें कि सट्टा बाजार में हारने वाले पक्ष की कीमत ज्यादा होती है, जबकि जीतने वाले पक्ष की कीमत कम होती है। ऐसे में मध्य प्रदेश में मतदान के बाद भले ही बीजेपी की सीटें थोड़ी कम दिख रही हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि बीजेपी की जीत की संभावनाएं प्रबल हैं। खास बात यह है कि फलौदी हो या बीकानेर, यहां के सट्टेबाजों की नजर देश ही नहीं बल्कि दुनिया की राजनीति, खेल गतिविधियों और बारिश जैसी भविष्यवाणियों पर भी रहती है। यह भी कहा जाता है कि यहां का आकलन काफी सटीक होता है। इसी वजह से फलोदी का सट्टा बाजार देश-दुनिया में हमेशा सुर्खियों में रहता है।