MP चुनाव: प्रचार का आज आखिरी दिन, जानिए कहाँ-कौन दिग्गज भरेगा हुंकार


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दतिया और सीधी जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सभा करेंगी..!

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है। प्रचार का शोर आज शाम 6 बजे थम जाएगा। भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दतिया और सीधी जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सभा करेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे  भोपाल में कांग्रेस का प्रचार करेंगे। उनकी बैतूल में होने वाली सभा निरस्त कर दी गई है।

अब वे दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक खुशीलाल मैदान, बैरसिया ज़िला भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती जयश्री हरीकरण के समर्थन में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.20 से शाम 4.20 बजे तक अंबेडकर ग्राउंड, तुलसी नगर भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।  

वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी भी मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार करेंगी।  वे कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती के समर्थन में दतिया में और चंदवही (बहरी), ज़िला सीधी में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के समर्थन में भी जनसभा को संबोधित करेंगी।  

दूसरी ओर भाजपा के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी मोर्चे पर नज़र आएंगे। वे अशोकनगर और पन्ना में सभा करेंगे। वहीं सीएम शिवराज सिंह भोपाल, बैतूल समेत कई क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जबलपुर, बालाघाट, और ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, डबरा में जनसभा करेंगे।