सर्द हवाओं की चपेट में MP, भोपाल- इंदौर समेत 16 शहरों में बारिश का अनुमान


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अगले तीन दिन बूंदाबांदी के आसार, कोहरे से भी राहत नहीं

नए साल की शुरुआत से ही पूरा मध्य प्रदेश ठंडी हवाओं के घेरे में है। राजधानी भोपाल में बुधवार रात से ही हल्की बारिश हो रही है। वहीं गुरुवार की सुबह भी भोपाल और इंदौर समेत 16 शहरों में हल्की बारिश हो रही है। ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन समेत 21 शहरों में मध्यम से घना कोहरा छाया दिख रहा है।  

मौसम विभाग ने बताया कि 5 और 6 जनवरी को बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 7 जनवरी को मौसम साफ रहेगा। हालांकि, अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे। इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश भर में हल्की बारिश जारी रही।

गुरुवार रात भोपाल, इंदौर रायसेन, टीकमगढ़, नर्मदापुरम, बड़वानी और रायसेन में हल्की बारिश हुई। बुधवार को ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री रहा। नौगांव, गुना, रतलाम, सागर, खजुराहो समेत 6 शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में ऐसा मौसम है। बुधवार को कई शहरों में दिन का तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर गया।प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो बुधवार को ग्वालियर और उज्जैन सबसे ठंडे रहे। ग्वालियर में अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री और उज्जैन में 22 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री, इंदौर में 25.2 डिग्री और जबलपुर में 27.4 डिग्री रहा।

बुधवार को राज्य के 6 शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। ग्वालियर के बाद नौगांव सबसे ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री रहा। गुना में तापमान 17.4 डिग्री, रतलाम में 18.6 डिग्री, सागर में 19 डिग्री, खजुराहो में 19.4 डिग्री रहा. सतना, रायसेन, रीवा, धार, धीरा, मलाजखंड, शाजापुर में भी ठंड रही। मंडला में अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा।