एनसीएल के जनरल मैनेजर एवं डिप्टी मैनेजर ने मांगी रिश्वत, सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सीबीआई निरीक्षक यूपी सिंह को इस प्रकरण की विवेचना सौंपी गई है..!

भोपाल: सीबीआई ने ब्लाक बी एरिया एनसीएल गोरबी जिला सिंगरौली के जनरल मैनेजर सैयद गोहरी एवं डिप्टी मैनेजर चन्द्रमोहन गुप्ता द्वारा बैढऩ निवासी संजीव कुमार सिंह से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत एफआईआर दर्ज की है। 

यह रिश्वत बैढऩ के ग्राम मुहेर में शिकायतकत्र्ता की 50 डिस्मिल भूमि अधिग्रहण में तय मुआवजा राशि 2 करोड़ 6 लाख 48 हजार 133 रुपये की फाईन निपटाने के लिये मांगी गई थी। शिकायतकत्र्ता यह रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिये उसने शिकायत की जिस पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई निरीक्षक यूपी सिंह को इस प्रकरण की विवेचना सौंपी गई है।