MP में निवेश की नई उड़ान, मरीज़ों के लिए एम्बुलेंस नापेगी आसमान


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आपातकालीन एयर एंबुलेंस सेवा का किया आगाज..!!

उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का शनिवार को समापन हो गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे नई व पुख्ता शुरुआत बताया। इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री आपातकालीन एयर एंबुलेंस सेवा की भी शुरूआत की है।

मध्यप्रदेश को मेडिकल क्षेत्र में इसे एक और बड़ी सुविधा माना जा रहा है। इसके तहत उज्जैन से 'आपातकालीन एयर एम्बुलेंस सेवा' की शुरू हुई। इसमें एक हेलीकॉप्टर एवं एक एयरक्राफ्ट चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

एयर एंबुलेंस सुविधा की शुरुआत के लिए उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ। छोटे शहरों में गंभीर बीमारी से पीड़ितों को बड़े शहरों के अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एयर एम्बुलेंस उपलब्ध होगी। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में स्थित अस्पतालों के लिए एयर एम्बुलेंस चलाई जाएगी। योजना सफल हुई तो सरकारी सेवकों एवं आम जनों के लिए भी एयर एम्बुलेंस का उपयोग किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि दो दिन हुए मंथन में मप्र में एक लाख करोड का निवेश आया है। इसमें अडाणी समूह ने भी 75 हजार करोड़ निवेश करने का ऐलान किया है। समूह के प्रणव अदाणी ने कहा है कि वे मप्र में निवेश के लिए उत्साहित हैं। उनकी परियोजनाओं में 5 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला महाकाल एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। यह एक्सप्रेस-वे उज्जैन, इंदौर और भोपाल को आपस में कनेक्ट करेगा। उन्होंने बताया कि भिंड, बुरहानपुर, टीकमगढ़ और अलीराजपुर का भी विकास करेगा।