रतलाम में NIA की दबिश, जयपुर को दहलाने की साजिश में एक्शन


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मास्टरमाइंड इमरान फार्म हाउस पर साथियों को बम बनाने की ट्रेनिंग देता था..!

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रतलाम में शुक्रवार को फिर दबिश दी है। यह दबिश जयपुर को दहलाने की साजिश में की जांच के लिए दी गई है। 
इस केस में 6 से ज्यादा संदिग्धों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

पूछताछ के लिए बुलाए गए लोगों में आतंकी साजिश रचने के मास्टरमाइंड इमरान के नजदीकी रिश्तेदार और अन्य आरोपियों के संपर्क में रहे लोग शामिल हैं।  गुरुवार को भी कुछ लोगों से टीम ने पूछताछ की है।

गौरतलब है कि राजस्थान के निंबाहेड़ा में 28 मार्च 2022 को विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़े गए आतंकियों का रतलाम कनेक्शन सामने आया था। इसके बाद ATS और NIA की टीम ने रतलाम से करीब एक दर्जन संदिग्धों और आतंकियों की गिरफ्तारी की थी।

जांच में सामने आया है कि मास्टरमाइंड इमरान रतलाम स्थित अपने फार्म हाउस पर साथियों को बम बनाने की ट्रेनिंग देता था। कुछ महीने पहले NIA ने मुख्य आरोपी इमरान के फार्म हाउस सहित अन्य संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई भी रतलाम पहुंचकर की थी।