माफी मांगना नाकाफी-पद छोड़ें नीतीश, बेतुके बयान पर भड़के शिवराज


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम शिवराज ने दो टूक कहा कि बहन-बेटियों को इस तरह से बेइज्जत करने वाले व्यक्ति मुख्यमंत्री पद पर रहने के लायक नहीं है..!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेतुके बयान पर CM शिवराज ने गहरी नाराजगी जताई है। सीएम शिवराज ने दो टूक कहा कि बहन-बेटियों को इस तरह से बेइज्जत करने वाले व्यक्ति मुख्यमंत्री पद पर रहने के लायक नहीं है। उन्हें पद छोड़ देना चाहिए, माफी मांगने से काम नहीं चलेगा।

CM शिवराज ने आगे कहा कि इंडी गठबंधन का कोई नेता या या कांग्रेस नीतीश के बयान का विरोध नहीं कर रहा। ये इंडी, गठबंधन नहीं है दलदल है। अलग-अलग लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं, ये देश को तबाह कर देंगे।

सीएम शिवराज ने प्रियंका गांधी के वनवास वाले बयान पर भी तंज कसा। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रियंका जी ने तो इतिहास भी गलत बता दिया, कहा भगवान राम को 13 वर्ष का वनवास हुआ था। भारत का बच्चा-बच्चा जानता है कि वनवास 14 वर्ष का हुआ था। ये पहले भगवान राम का विरोध करते थे, अब राम नाम की दुशाला चुनाव के कारण ओढ़ रहें हैं।

दिग्विजय सिंह के बयान को भी CM शिवराज ने हताशा बताया। सीएम शिवराज ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने हार का ठीकरा अभी से ईवीएम पर फोड़ना शुरू कर दिया है। वहीं कमलनाथ मध्यप्रदेश का अपमान करते हैं, प्रदेश की साढ़े नौ करोड़ जनता का अपमान करते हैं।