भोपाल: अब वन विभाग के विभिन्न उत्पादन वनमंडलों में स्थित डिपो से वनोपजों जैसे ईमारती लकड़ी, जलाऊ चट्टे एवं बांस की नीलामी हर दो माह में एक बार होगी। इसके लिये वन मंत्री विजय शाह ने मंजूरी प्रदान कर दी है। अब तक हर माह नीलामी की जाती है तथा यह व्यवस्था पिछले अनेक सालों से चली आ रही है। परन्तु अब वन विभाग के आला अफसरों ने अब इस व्यवस्था को बदलवा दिया है।
यह प्रस्ताव भोपाल स्थित वन मुख्यालय में उत्पादन शाखा के पीसीसीएफ एचयूखान ने बनाया था और राज्य शासन की स्वीकृति के लिये भेजा था। दो माह में एक बार नीलामी कराने के पीछे तर्क दिया गया था कि इससे वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हमेशा तैयारी में लगे रहने से ब्रेक मिलेगा और नीलामी में भाग लेने वाले ठेकेदारों को भी धनराशि एवं अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंध करने के लिये पर्याप्त समय मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि वन विभाग इस समय अपने डिपो से वनोपजों का विक्रय ई-नीलामी के जरिये कर रहा है। नवम्बर माह का भी ई-नीलामी कार्यक्रम वन विभाग ने अपनी वेबसाईट पर जारी किया हुआ है। इसके बाद दो माह में एक बार नीलामी की जायेगी। वर्ष 2022-23 में विभाग ने 1144 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त किया है और वर्ष 2023-24 के लिए 1650 करोड़ रूपये का राजस्व आय का अनुमान रखा गया है।