भोपाल: राज्य के वन विभाग ने आदेश जारी कर वनों एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा में शहीद हुये वनकर्मियों के आश्रितों के लिये अनुग्रह राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी।
भर्ती भत्ता बढ़ाया :
इसी प्रकार, अब वनक्षेत्रपाल, उप वनक्षेत्रपाल एवं वनपाल को प्रारंभिक अनुदान के रुप में 5 हजार रुपये एवं तीन साल बाद ढाई हजार रुपये वर्दी भत्ते के रुप में दिये जायेंगे। इसके भी आदेश जारी कर दिये गये हैं।