अंतिम छोर तक पानी न पहुंचाने पर निलम्बित उपयंत्री की अब विभागीय जांच होगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सिंध परियोजना अंतर्गत अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के आरबीसी नहर संभाग करैरा जिला शिवपुरी में पदस्थ उपयंत्री बसंत राजौरिया को निलम्बित किया गया था और अब इसके खिलाफ विभागीय जांच करने का निर्णय लिया गया है..!!

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग ने नहर से अंतिम छोर तक किसानों को खेती के लिये पानी न पहुंचाने पर निलम्बित उप यंत्री के खिलाफ विभागीय जांच संस्थित कर दी है और उसे आरोप-पत्र भी थमा दिये हैं।

दरअसल सिंध परियोजना अंतर्गत अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के आरबीसी नहर संभाग करैरा जिला शिवपुरी में पदस्थ उपयंत्री बसंत राजौरिया को निलम्बित किया गया था और अब इसके खिलाफ विभागीय जांच करने का निर्णय लिया गया है।

उक्त उपयंत्री को दिये आरोप-पत्र में कहा गया है कि उसने नहर से अंतिम छोर तक सिंचाई हेतु पानी पहुंचाने का कोई ठोस प्रयास नहीं किया जिससे कमाण्ड क्षेत्र के कृषक सिंचाई हेतु जल सं वंचित रहे और उन्हें शासन की योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाया। डी-8 वितरिका की कुल लम्बाई 5.31 किमी में से 2.20 किमी तक नहर संचालित होना पाई गई है। इसी प्रकार, एम-2 गधाई माईनर की कुल लम्बाई 5.04 किमी है जिसमें 1.60 किमी तक ही पानी पहुंचता है।