भोपाल: राज्य का वन विभाग कान्हा नेशनल पार्क से एक हजार चीतलों का ट्रांसलोकेशन करेगा जिनमें 500 चीतल चीता रहवास हेतु बने पालपुर कूनो नेशनल पार्क एवं शेष 500 चीते चीतों के दूसरे रहवास हेतु तैयार किये गये गांधी सागर अभयारण्य में भेजे जायेंगे।
इन एक हजार चीतलों के ट्रांसलोकेशनल हेतु वन्यप्राणी शाखा ने राज्य शासन से अनुमति मांगी है तथा वन मंत्री नागर सिंह चौहान की स्वीकृति मिलने पर इस ट्रांसलोकेशन की अनुमति जारी कर दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि गांधी सागर अभयारण्य में आने वाले चीतों की खुराक के लिये प्रे-बेस बढ़ाने के अंतर्गत 1250 चीतल पहुंचाये जाने हैं जिनमें से 289 चीतल भेजे जा चुके हैं और 961 चीतल भेजने की कार्यवाही के अंतर्गत कान्हा से 500 चीतल भेजे जायेंगे। कूनो में चूंकि चीतों की संख्या बढ़ रही है, इसलिये वहां भी 500 चीतल भेजे जाना है।