विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनावी प्रचार अब धीरे धीरे रंग पकड़ता जा रहा है। इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के प्रचार अभियान में बाबा महाकाल की नगर उज्जैन से एंट्री करेंगे।
बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के उज्जैन आएंगे। जहां वे एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद पीएम मोदी की यह पहली चुनावी सभा होगी।
हालांकि अभी पीएम मोदी की सभा को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने हाल ही में अपने उज्जैन प्रवास पर इस आशय के संकेत दिए थे। वीडी शर्मा ने भाजपा नेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित 30 अक्टूबर को चुनावी सभा को लेकर बातचीत की है।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की सभा नानाखेड़ा स्टेडियम या कार्तिक मेला प्रांगण में हो सकती है। वे महाकाल मंदिर दर्शन करने जायेंगे या नहीं ये अब तक साफ़ नहीं हो पाया है। इस सभा से भाजपा मालवांचल में अपने पक्ष में माहौल बनाने की रणनीति पर काम कर रही है।