MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां पर नरवर थाना क्षेत्र में एक साथ दो हत्याओं का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या की खबर ने प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ख़बरों के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने लूट के बाद बीजेपी कार्यकर्ता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी. अब इस मामले में प्रदेश की सियासत भी ज़ोर पकड़ने लगी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को घेरते हुए बीजेपी पर ज़ोरदार निशाना साधा हैं.
जीतू पटवारी का बीजेपी पर हमला-
जीतू पटवारी ने कहा कि एक दिन पहले उज्जैन के माकड़ोन में सरदार पटेल की मूर्ति पर हमला हुआ. उससे पहले उज्जैन में कई आपराधिक घटनाएं हुईं. प्रदेश में अपराध का बोल बाला है. शिवराज जी ने भी करप्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया. हमारे नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने करप्शन के साथ अपराधों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
उन्होंने आगे बताया कि मोहन यादव खुद मुख्यमंत्री भी हैं और गृहमंत्री भी. वे धार्मिक बातें करते हैं, लेकिन सब धर्मों का मूल है सामाजिक भलाई और मानवता की रक्षा करना. मैं मानता हूं कि अपराध के मामले में मध्य प्रदेश के हालात दयनीय हैं. मध्य प्रदेश की जनता संकट में है. बलात्कार हो, हत्याएं हो, सामाजिक झड़प हो और महापुरुषों को मूर्तियों पर हमला, हर तरह का अपराध यहां है.
CM के किसी एक्शन से अफसरशाही नहीं डरती-
जीतू पटवारी ने निशाना साधते हुए कहा, कृपया सरकार के होने का एहसास करवाएं. बेलगाम अपराधों पर तत्काल अंकुश लगवाएं. प्रदेश में एक के बाद एक अधिकारियों को सस्पेंड किया गया, लेकिन मुख्यमंत्री के किए गए एक्शन का रिएक्शन भी हुआ है.
इसका मतलब है कि मुख्यमंत्री के किसी एक्शन से अफसरशाही डरती नहीं है. वहीं, सीएम मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश गान के सम्मान में खड़े होने के रिवाज को बदलने पर भी कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, आपके आपसी राजनीतिक द्वंद्व से मध्य प्रदेश के हितों का कुठाराघात क्यों हो रहा है.