पांढुरना को जिला बनाने की प्रारंभिक अधिसूचना जारी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कुल 137 पटवारी हल्के नवीन जिला पांढुरना में शामिल होंगे..!

भोपाल: राज्य सरकार ने पांढुरना को जिला बनाने की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी है। आगामी 25 सितम्बर 2023 के बाद विधिवत रुप से यह नवीन जिला गठित हो जायेगा। जारी अधिसूचना के मुताबिक, वर्तमान जिला छिन्दवाड़ा की तहसील पांढुरना के समस्त 74 पटवारी हल्के तथा तहसील सौंसर के समस्त 63 पटवारी हल्के, इस प्रकार कुल 137 पटवारी हल्के नवीन जिला पांढुरना में शामिल होंगे। जिला मुख्यालय पांढुरना में ही रहेगा। इस नवीन जिले के पूर्व में जिला छिन्दवाड़ा एवं जिला नागपुर, पश्चिम में जिला बैतूल, दक्षिण में जिला अमरावती तथा नागपुर तथा उत्तर में जिला छिन्दवाड़ा पड़ेगा।

पांढुरना जिला बनने पर छिन्दवाड़ा जिले में तहसील अमरवाड़ा के 72, तहसील उमरेठ के 43, तहसील चांद के 37, तहसील चौरई के 55, तहसील छिन्दवाड़ा के 58, तहसील छिन्दवाड़ा नगर के 19, तहसील जुन्नारदेव के 99, तहसील तामिया के 53, तहसील परासिया के 52, तहसील बिछुआ के 51, तहसील मोहखेड़ के 79, तहसील हर्रई के 68, इस प्रकार कुल 686 पटवारी हल्के शामिल रहेंगे।

पिछौर की अधिसूचना नहीं :

राज्य सरकार ने शिवपुरी जिले को तोडक़र पिछौर नाम से नवीन जिला बनाने की अधिसूचना अब तक जारी नहीं की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे बनाने की भी घोषणा पहले की थी। हालांकि उनकी इस घोषणा में शर्त थी कि पहले पिछोर के नागरिकों को भाजपा प्रत्याशी को जीताना होगा, तभी वे जिला बनायेंगे। नागदा को जिला बनाने की प्रारंभिक अधिसूचना गत 28 जुलाई 2023 को जारी हो चुकी है। मऊगंज जिला गत 14 अगस्त को गठित हो चुका है। विधानसभा आम चुनाव के पहले दो और जिले नागदा एवं पांढुरना गठित होने से प्रदेश में कुल जिलों की संख्या 55 हो जायेगी।