मप्र में आज का दिन कांग्रेस और भाजपा के टिकट दावेदारों के लिये अहम बन गया है। आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हो रही है, वहीं कांग्रेस ने दिल्ली में दूसरी सूची के लिये होमवर्क पूरा कर लिया है और आज करीब चार दर्जन नाम जारी करने की संभावना बन रही है। कांग्रेस की सूची में कुछ संशोधन भी शामिल रहने की जमीन कल दिल्ली में बैठकों के बाद बन गई है। इसमें पोहरी, शिवपुरी, पिछोर व दतिया मेहगांव शामिल हैं। इनमें केपी सिंह और राजेंद्र भारती की मुराद पूरी हो सकती है।
वहीं विंध्य के नागौद में सुलह की सारी उम्मीद कांग्रेस ने छोड़ दी है, क्योंकि बसपा में जा चुके यादवेंद्र सिंह अब पीछे लौटने के लिये तैयार नहीं हो रहे हैं, वे नाथ व सुरजेवाला के प्रस्ताव अस्वीकार कर चुके हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के लिये कम से कम तीस विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार तय करना कठिन हो रहा है, इनमें हारी व जीती दोनों तरह की सीटें शामिल हैं। भोपाल की दक्षिण व हुजूर सीट पर भी असमंजस दूर नहीं हो पा रहा है।
दूसरी तरफ भाजपा का भी लगभग सभी सीटों पर होमवर्क पूरा है, इसमें एक या दो सीटों पर 'संशोधन' की उम्मीद पिछली सूची के उम्मीदवारों को है, लेकिन यह सब अब हाइकमान के पाले में है। सूत्रों की मानें तो भाजपा नेतृत्व अपनी पांचवी सूची में फिर कुछ नए प्रयोगों को सिरे चढ़ाने की कोशिश मे हैं। इसे लेकर दावेदारों में घबराहट भी है।