महारानी साहिबा यानि कि अपने सिंधिया बाबू की धर्म पत्नी, इन दिनों महाराजा बाबू के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। कभी दीवारें रंगती नज़र आती हैं, तो कभी महिलाओं के हाथ से सत्तू खाती दिखती हैं, तो कभी साड़ी की खरीदी करती दिखती हैं।
अब गुना में चुनाव प्रचार के दौरान का प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का ग्रामीण महिलाओं पर गुस्सा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महारानी साहिबा बड़े ही गुस्से में नजर आ रही हैं। महारानी साहिबा को गाँव की महिलाओं पर गुस्सा क्यों आया, चलिए हम बताते हें।
प्रियदर्शिनी राजे कार में बैठी कुछ महिलाओं की बातें सुनती और उन पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि प्रियदर्शिनी राजे शुक्रवार को गुना जिले के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क कर रही थीं। इसी दौरान वह खुजरी गांव पहुंची। जहां कुछ महिलाओं ने उन्हें गांव में पानी की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से आवेदन लिखकर जमा करने को कहा।
इसी बीच एक महिला ने कहा कि आप खुद लिख दीजिए। यह सुनकर प्रियदर्शनी को गुस्सा आ गया और गुस्से में महिलाओं से कहा, आप लिखकर मुझे दीजिए, आपका काम करना मेरा काम नहीं है। लिखकर आप दो फिर काम करेंगे।
महारनी साहिबा का गुस्सा करते हुए ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कांग्रेस ने भी अपने X हैंडल पर अस वीडियो को शेयर करते हुए खरी-खरी सुनाई हैं।
गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद चुनाव लड़ रहे हैं। पूरा सिंधिया परिवार उनके समर्थन में प्रचार करने उतर आया है। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे अपने पति को जिताने के लिए गांव-गांव जाकर प्रचार कर रही हैं। इस चुनाव प्रचार के बीच सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है।