नये सीएम के लिये स्टेट जेट प्लेन खरीदने की प्रक्रिया प्रारंभ


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

वर्ष 2013-18 के कार्यकाल में तत्कालीन शिवराज सरकार ने विमान खरीदी की प्रक्रिया शुरु की थी

भोपाल। राज्य सरकार ने नये सीएम मोहन यादव के लिये नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। पहले चरण में विमान निर्माता कंपनियों से एक्सप्रेशन आफ इन्ट्रेस्ट यानि रुचि की अभिव्यक्ति मांगी जायेगी जिसमें ये कंपनियां अपने विमानों की खूबियां बतायेंगी और इससे राज्य सरकार को पता चल जायेगा कि बाजार में कितनी कंपनियां किस खूबी के विमान बना रही हैं। इसके बाद रिक्वेस्ट फार प्रपोजल यानि टेण्डर जारी किया जायेगा जिसमें कंपनियां विहीत शर्तों के अनुसार अपनी दरें देंगी तथा जिसकी दरें उपयुक्त होंगी उसे विमान खरीदी का आदेश जारी कर दिया जायेगा। इस पूरी प्रक्रिया में करीब छह माह का समय लग जायेगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013-18 के कार्यकाल में तत्कालीन शिवराज सरकार ने विमान खरीदी की प्रक्रिया शुरु की थी और उसके बाद वर्ष 2018 में बनी कमलनाथ सरकार ने प्रापुलर वाले स्टेट प्लेन की खरीदी को अंतिम रुप दिया था तथा पुन: शिवराज सरकार बनने पर इस प्रापुलर वाले प्लेन की विदेश से सुपुर्दगी मिली थी जो 6 मई 2021 को ग्वालियर में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और अब उड़ान के अयोग्य हो गया है। 

इसीलिये पिछली शिवराज सरकार ने नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने के लिये टेण्डर जारी किये परन्तु इसकी खरीदी पर अमल नहीं हो पाया क्योंकि जिस कंपनी का टेण्डर स्वीकृत किया गया था उसने दी गई दर से ज्यादा दर मांग ली थी। अब नये सीएम मोहन यादव के लिये नया स्टेट जेट खरीदने की प्रक्रिया शुरु की गई है। फिलहाल नये सीएम स्टेट हेलीकाप्टर का उपयोग कर रहे हैं तथा देश की निजी एयर ट्रेवल एजेन्सियों से किराये के जेट प्लेन लेकर उड़ान भर रहे हैं जिसमें काफी धनराशि व्यय हो रही है।