जबलपुर के हिरन संभाग अंतर्गत दो नये बांध बनाने के प्रस्ताव मंगाये


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

संभाग में नर्मदा कछार अंतर्गत सानेर नदी पर ग्राम जमखार के समीप बांध निर्माण करने से जबलपुर एवं नरसिंहपुर जिले में लगभग 20 हजार हैक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी..!!

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता ने हिरन जल संसाधन संभाग जबलपुर के अंतर्गत दो नये बांध बनाने के प्रस्ताव मंगाये हैं। इस संभाग में नर्मदा कछार अंतर्गत सानेर नदी पर ग्राम जमखार के समीप बांध निर्माण करने से जबलपुर एवं नरसिंहपुर जिले में लगभग 20 हजार हैक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। कार्यपालन यंत्री जबलपुर से कहा गया है कि वे इस नये बांध के निर्माण के संबंध में प्रस्ताव इंडेक्स मैप से प्रस्तुत करें और साथ ही डूब से प्रभावित वन भूमि एवं पुनर्वास कार्यों का तुलनात्मक अध्ययन भी प्रस्तुत करें।

इसके अलावा, इसी संभाग में नर्मदा कछार अंतर्गत टेमर नदी के सहायक नाले टोरिया नाला पर ग्राम सिलुआ के समीप बांध बनाने के लिये कहा गया है तथा इस बांध के बनने से जबलपुर जिले में ल्रभग 5 हजार हैक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। इसके लिये भी उक्त कार्यपालन यंत्री से कहा गया है कि इसका प्रस्ताव इंडेक्स मैप से प्रस्तुत करें।