मप्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब आचार संहिता के साए में राजनीतिक सभाओं का दौर आज कांग्रेस ने शुरू किया है। राहुल गांधी शहडोल के ब्योहारी में सभा करने पहुंचे, उन्होंने मप्र सरकार समेत केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उनके भाषण में ओबीसी की चिंता व मौजूदा समय में उनकी उपेक्षा भी प्रमुखता से रही। राहुल ने कहा कि आडवाणी ने लिखा था कि भाजपा व आरएसएस का सच्ची लेबोरेट्री मप्र में है। मैंने तय किया कि चलकर देखूं कि इस कारखाने में यह लोग क्या पाप कर रहे हैं। मैंने पाया कि यहां मरे हुए लोगों का इलाज होता है, उनका पैसा चोरी होता है।
मप्र में शिवजी से चोरी की जाती है, महाकाल कॉरिडोर में चोरी होती है, बच्चों के यूनिफार्म के मामले में पैसे की चोरी होती है। व्यापम में एक करोड़ लोगों के भविष्य को बर्बाद किया गया। मप्र में एमबीबीएस की सीट बिक जाती है। पटवारी बनने के लिए 15 लाख की रिश्वत देनी पड़ती है। भाजपा की इस लेबोरेटरी में हर दिन तीन किसान आत्महत्या कर रहे हैं। जहां भी देखों वहां प्राइवेटाइजेशन का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा भाजपा आदिवासियों से भी भेदभाव करती है और वनवासी संबोधित करती है। उन्होंने आदिवासियों से वादा किया कि उनका पट्टा व जमीन का हक लौटाया जाएगा। विंध्य में भाजपा नेता द्वारा आदिवासी पर पेशाब करने का जिक्र भी राहुल ने किया। पार्टी की जन आक्रोश यात्रा का समापन भी इस मौके पर हुआ। करीब दो महीने पहले पीएम मोदी ने भी इसी अंचल में सभा की थी। खास बात यह है कि भाजपा का काफी समय से विध्य पर फोकस है, कांग्रेस का 'मिशन विध्य' भी आज से शुरू हो गया है।
राहुल का दस दिन में यह दूसरा दौरा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत अजय सिंह, अरूण यादव व अन्य नेता यहां मौजूद रहे। इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि मप्र में हर व्यवस्था चौपट है. यहां कृषि से लेकर हर व्यस्था चौपट पड़ी है। अब इस बार मप्र के भविष्य का चुनाव है। अजय सिंह ने कहा कि करीब बीस साल बाद आज ब्योहारी में कांग्रेस की इस तरह की बड़ी सभा हो रही है। बीस साल पहले सोनिया गांधी ने यहां सभा की थी। उन्होंने विध्य में कांग्रेस के झंडा इस बार बुलंद रहने की बात कही।
प्रदेश की व्यवस्थाएं हुईं चौपट नाथ का आरोप
कमलनाथ ने कहा कि इस सरकार ने मप्र को चौपट कर दिया। मप्र की कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य व्यवस्था और कई व्यवस्थाएं चौपट हो गई। इस चुनाव में मप्र के भविष्य का फैसला होगा। उन्होंने कहा यह प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है। मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में अंतर है। मप्र हर काम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नाथ ने कहा यहां पैसे देकर गरीबी रेखा में नाम जुड़वाया जाता है। शिवराज ने मप्र को रेत माफिया दिया। मप्र में सरकार बनते ही माफिया राज खत्म होगा। हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। गौशालाओं का निर्माण किया।