नारायण त्रिपाठी के फिर बगावती सुर, बड़े प्रदर्शन की दी चेतावनी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

15 सितंबर को बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने की बात कही है..!

मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी लगातार पार्टी लाइन के खिलाफ जाते दिखाई दे रहे हैं। अब उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कम बारिश से फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। इसके अलावा 15 सितंबर को बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने की बात कही है।

नारायण त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि लोग बिजली बिल, ट्रांसफार्मर और बिजली की कटौती से बेहद परेशान हैं। इसी के चलते उन्होंने लोगों से 15 सितंबर को अपने क्षेत्र में बिजली विभाग के कार्यालयों और अधिकारियों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है। उन्होंने बिजली बिल न भरने की भी अपील की है।

त्रिपाठी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पहली बार नहीं है कि बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं, बल्कि वह पहले भी वे सरकार के खिलाफ़ आंदोलन कर चुके हैं। 

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी पहले भी लगातार अलग विंध्य राज्य बनाने की मांग उठाते रहे हैं। उन्होंने कम बारिश को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार इस विपरीत परिस्थिति में तत्काल मुआवजा देकर किसानों को राहत देने का काम करे। उन्होंने पत्र में लिखा कि खराब बारिश के कारण पूरे क्षेत्र की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। अब किसानों को सरकारी सहायता का ही सहारा है।