नवरात्रि के पहले दिन अगर आप गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। महिलाओं को तो वैसे भी स्वर्ण आभूषण काफी प्रिय होते हैं। लेकिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी के भाव में उछाल देखा गया है।इसीलिए सोना खरीदने से पहले एक बार रेट जरूर चेक कर लें।
जी हां देशभर में सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। नवरात्र शुरु हो चुके हैं और शादियों का भी सीज़न है ऐसे में मार्केट में सोने की डिमांड भी लगातार बनी हुई है।
लेकिन सोने और चांदी बढ़ी हुई क़ीमतें ऑल टाइम हाइक पर पहुंच गई हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 24k के 10g सोने की क़ीमत 72,620 रुपए और चांदी की क़ीमत ₹84500.00 हजार तक पहुंच गई।
चैत्र नवरात्र में भी शादी और सगाई के कार्यक्रमों के चलते डिमांड बढी है, लेकिन सोने-चांदी की बढ़ी क़ीमतें लोगों को रुला रही हैं।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, शुक्रवार शाम 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 69,882 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो सोमवार को बढ़कर 71,064 रुपये हो गई। इसी तरह शुद्धता के आधार पर भी सोना और चांदी महंगा हुआ है।
राष्ट्रीय स्तर पर 99.9 शुद्धता वाले 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 71,510 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत ₹ 81,700 रुपये है।
अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज न करें। हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है।
आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें।
आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा घोषित कीमतों में विभिन्न शुद्धता वाले सोने की मानक कीमत के बारे में जानकारी दी जाती है। ये सभी कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की होती हैं।
आईबीजेए द्वारा जारी दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इनकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं है। आपको बता दें कि आभूषण खरीदते समय सोने या चांदी की कीमत अधिक होती है क्योंकि इसमें टैक्स शामिल होता है।