पन्ना में घोटाला करने वाले पांच दोषी अफसरों की पेंशन कम की


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अनुविभागीय अधिकारी आरडी त्यागी एवं उपयंत्री एलडी सिंह की पेंशन की 25 प्रतिशत राशि एक वर्ष के लिये रोकी गई है..!

भोपाल: राज्य सरकार ने जल संसाधन विभाग के पांच सेवानिवृत्त अधिकारियों की पेंशन कम कर दी है। इनमें कार्यपालन यंत्री रहे अखिल वाष्र्णेय एवं अनुविभागीय अधिकारी आरएस गौतम की पेंशन की 25 प्रतिशत राशि स्थाई रुप से तथा संलग्र अधिकारी रघुराज सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी आरडी त्यागी एवं उपयंत्री एलडी सिंह की पेंशन की 25 प्रतिशत राशि एक वर्ष के लिये रोकी गई है। 

इन अफसरों ने वर्ष 2012-13 में पन्ना में सिली तालाब, सकरिया तालाब, भिलसाय ताला, बरेहपुर तालाब, इमलिया तालाब, बोरी तालाब, चकरभाटा तालाब योजना में निर्माण कार्य निर्धारित तकनीकी मापदण्डों के अनुसार नहीं कराया था और विभागय जांच में दोषी पाये गये थे। अब इन्हें पेंशन कम करने के आदेश से दण्डित किया गया है।