भोजपुर मंदिर के पास बनेगा रोप वे


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इसकी लागत करीब 17 करोड़ 38 लाख रुपये होगी..!

भोपाल।राजधानी भोपाल के समीप भगवान शिव के प्रसिध्द भोजपुर मंदिर के पास रोप वे बनाया जायेगा। यह रोप वे प्राचीन पार्वती मंदिर से नदी पार पहाड़ी के ऊपर स्थित पर्यटक काटेज तक बनाया जायेगा जिसकी लम्बाई करीब 255 मीटर होगी। इसकी लागत करीब 17 करोड़ 38 लाख रुपये होगी। इसके लिये पर्यटन निगम ने रिक्वेस्ट फार प्रपोजल जारी कर दिये हैं।

उल्लेखनीय है कि भोजपुर मंदिर जाते समय एक पुल पड़ता है जिसके पहले अंदर तरफ प्राचीन पर्वती मंदिर है तथा इससे नदी लगी हुई है और नदी के उस पार भोजपुर टेम्पल परिसर शुरु हो जाता है। कुछ कंपनियों ने इस रोप वे को बनाने में रुचि तो ली है परन्तु फिलहाल उन्हें इसमें बारहमासी पर्यटकों का अभाव दिख रहा है क्योंकि वीकेंड, महाशिवरत्रि, सावन एवं नवरात्र में तो यहां धार्मिक पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है परन्तु बाकी दिनों उनकी संख्या कम रहती है। इसीलिये अब इस रोप वे की सुविधा के साथ पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये समीपस्थ आशा पुरी, भीमबैठका एवं सलकनपुर को जोडक़र सर्किट डेवलप करने की तैयारी की जा रही है।