मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोर पकड़ती जा रही हैं। भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के सियासी सीन के बीच शनिवार को समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में दो नाम हैं।
समाजवादी पार्टी ने सीधी जिले के धोहनी विधानसभा से प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह मरकाम (गोंड) और चितरंगी विधानसभा से श्रवण कुमार सिंह गोंड को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही पार्टी अब तक छह सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
इससे पहले 23 अगस्त को चार प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में निवाड़ी विधानसभा से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव, राजनगर सीट से बृजगोपाल पटेल, भांडेर विधानसभा से सेवानिवृत जिला जज आरडी राहुल और भिंड के मेहगांव विधानसभा से बृजकिशोर सिंह गुर्जर को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया था।