भोपाल: हर साल-यही हाल, मिठाइयों के सैंपल लिए मगर रिपोर्ट लापता


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

दीपावली समेत अन्य त्यौहार के पहले लेते हैं सैंपल..!

दीपावली नजदीक है और खाद्य एवं औषधीय प्रशासन ने खाद्य सामग्रियों के सैंपल लेने के अभियान को तेज कर दिया है। लेकिन इनकी जांच रिपोर्ट कब तक आएगी, यह तय नहीं है। यह पहली बार का हाल नहीं है, बल्कि हर बार यही होता है। सैंपल तो लिए जाते हैं लेकिन उसकी रिपोर्ट और उस रिपोर्ट पर होने वाली कार्यवाही का कोई ठिकाना नहीं होता है।

आम लोगों में नाराजगीः

आम लोगों का कहना है कि प्रशासन को जब सैंपल लेने ही हैं तो खानापूर्ति नहीं की जानी चाहिए,बल्कि तुरंत जांच रिपोर्ट का इंतजाम भी करना चाहिए और बताना चाहिए कि जिस संस्थान से सैंपल लिए हैं, वह मान्य है या अमान्य प्रशासन जब तक यह स्थिति साफ नहीं करेगा, तब तक ग्राहकों का कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि रिपोर्ट आने तक कई ग्राहक खाद्य सामग्री खरीदकर उसका उपयोग कर चुके होंगे। यही नहीं, यदि जिस प्रतिष्ठान से सैंपल लिए जा रहे हैं और यदि उसमें कोई खराबी नहीं है तो उस संस्थान का भी नुकसान है, क्योंकि सैंपल लेने की खबर मात्र से ग्राहक उस ओर जाने से कतराने लगते हैं। दोनों ही स्थिति में नुकसान होता है।

यहां से लिए सैंपल

विभाग के अधिकारियों की ओर से दावा किया कि सोमवार को मिलावट के खिलाफ कार्यवाही शुरू करते बाग मुगलिया स्थित गणपति बीकानेर से मावा से बनी दो मिठाइयों के दो नमूने, नर्मदापुरम रोड़ स्थित ब्रजवासी स्वीस्ट्स से दो नमूने, ललितानगर कोलार रोड स्थित गोकुल स्वीट्स से से दो नमूने, गुरूकृपा स्वीट्स से मावा की मिठाइयों के दो नमूने, वाहे गुरू डेयरी एण्ड प्रोटीन्स् से पनीर तथा बेसन लड्डू के नमूने, देवनारायण स्वीट्स से मावा तथा मलाई बर्फी के नमूने, शाहपुरा स्थित मुरैना डेयरी एण्डस्वीट्स् से से मावा से बनी मिठाइयों के दो नमूने, खेतेश्वर बीकानेर स्वीट्स से मावा से बनी मिठाइयों के तीन नमूने, बैरागढ़ स्थित खुशबू डेयरी से दूध, पनीर, दही तथा घी के नमूने, चंचल स्वीट्स से मिठाइयों के तीन नमूने तथा वर्षा स्वीट्स से तीन नमूने लिये गए हैं। सभी सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। इसकी पुष्टि खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने की है।