मामा के घर संक्रांति का उत्साह, शिवराज ने बांटी खिचड़ी-लड्डू-पतंगें


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने आज मकर संक्रांति के मौके पर 'मामा के घर' पहुंचे लोगों को तिल के लड्डू और खिचड़ी खिलाई..!!

देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में भी मकर संक्रांति का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश की जनता के साथ मामा का घर में मकर संक्रांति का उत्सव मनाया। इस मौके पर पूर्व सीएम ने लोगों को खिचड़ी-लड्डू और पतंगें बांटीं।

इस मौके पर पूर्व सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और भोपाल में अपने आवास 'मामा का घर' पहुंचे लोगों को तिल के लड्डू और खिचड़ी खिलाई। शिवराज सिंह चौहान ने बालक-बालिकाओं को पतंगें भेंट कर बधाई दी। इस दौरान मामा का घर पर 'लाडली बहनों का सम्मान है, शिवराज सिंह चौहान का है' के नारे लगे।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- ''मामा का घर मकर संक्रांति का उत्साह है। लड्डू की मिठास, खिचड़ी का स्वाद और अपनों के प्यार से उत्सव की उमंग दोगुनी है।'' 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- समस्त मध्य प्रदेश एवं देशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं! आज से सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे और यह अवधि बेहद शुभ रहेगी। इस शुभ एवं पवित्र अवधि में मैं भगवान आदित्य से प्रार्थना करता हूं कि यह पर्व आप सभी के लिए शुभ, मंगलमय, आनंदमय हो तथा आपके जीवन में प्रगति एवं खुशहाली का एक नया सवेरा लेकर आये।