15 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को 26 जुलाई को देवसर से बांटा जायेगा छाता, जूता, चप्पल, साड़ी व बोतल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इन सामग्रियों की खरीदी में करीब 261 करोड़ 69 लाख रुपये व्यय भार आया है..!

भोपाल: अंतत: प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस बांटने के बाद अब उन्हें उपहार देने की तारीख हो गई है। यह तारीख सीएम सचिवालय ने 26 जुलाई 2023 नियत की है तथा इस दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली जिले के देवसर में ये उपहार वितरित करने की योजना चरण पादुका-2 का शुभारंभ करेंगे। 

इस योजना के तहत 15 लाख 24 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूता, चप्पल, पानी की बोतल एवं छाता तथा इन परिवारों की 18 लाख 21 हजार महिलाओं को साड़ी बांटी जायेगी। इन सामग्रियों की खरीदी में करीब 261 करोड़ 69 लाख रुपये व्यय भार आया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में भी तेंदूपत्ता संग्राहकों को इसी प्रकार उपहार बांटे गये थे। इस बार ये उपहार उन्हीं संग्राहकों को दिये जायेंगे जिन्होंने वर्ष 2022 में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया है।