कश्मीर के पूर्व राज्यपाल तथा पुलवामा पर बड़ा खुलासा करने वाले सतपाल मलिक 17 सितंबर को इंदौर आएंगे। वह यहां मधु दंडवते जन्म शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं समाजवादी पार्टी भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने बताया कि मधु दंडवते की जन्मशताब्दी को लेकर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत 17 सितंबर को इंदौर में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम, वरिष्ठ समाजवादी नेता अरुण श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि सतपाल मलिक देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे हैं। 17 सितंबर से वह मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जिसमें इंदौर, भोपाल, रीवा समेत कई जगहों पर उनके कार्यक्रम की योजना है।