सिंधिया का अनोखा अंदाज़, जानिए किस वजह से बीच में रोका कारवां, वीडियो वायरल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

लोकसभा चुनाव से पहले बदले सिंधिया के तेवर..!!

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के तेवर बदले-बदले नज़र आ रहे हैं। सिंधिया अपने निर्वाचन क्षेत्र गुना-ग्वालियर में काफी सक्रिय हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह सक्रियता काफी अहम मानी जा रही है। सिंधिया पिछले 5 दिनों से  हर दिन कई कार्यक्रमों और सम्मेलनों में हिस्सा ले रहे हैं। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी बच्चों के साथ गिल्ली-डंडा खेलते नजर आते हैं तो कभी सब्जी खरीदते। अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया का एक और वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है। सिंधिया अशोक नगर जिले की मुंगावली विधानसभा में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद चंदेरी के लिए रवाना हुए। चंदेरी के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले उन्होंने अपना काफिला बीच में ही रोक दिया । वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल सिंधिया का कारवां एक चाय की दुकान पर रुका। 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज देखने को मिला। उन्होंने चाय की दुकान पर चाय का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों और कई दुकानदारों से बात की।

सिंधिया ने वीडियो को अपने X हैंडल पर भी शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए सिंधिया ने लिखा है, मुंगावली से चंदेरी के रास्ते में मलखान जी के यहाँ चाय ज़रूर पीजिए…

इससे पहले भी सिंधिया आम आदमी की तरह बाजार में फल और सब्जियां खरीदते नजर आए थे। मुंगावली में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी कार रोककर सब्जी और फल विक्रेताओं से बात की थी। सब्जी विक्रेताओं का हालचाल जाना और उनकी समस्याएं भी सुनीं।

हाल ही में सिंधिया एक खेल प्रतियोगिता के दौरान गिल्ली डंडा खेलते नजर आए। उन्होंने बच्चों से गिल्ली-डंडा खेलना सीखा और फिर गिल्ली उड़ाने की कोशिश की। हालांकि, वह निशाने पर नहीं लग सके, जिसके बाद वह जोर-जोर से हंसने लगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये अंदाज़ उनके समर्थकों और प्रशंसकों को काफी लुभा रहा है।