MP News: उज्जैन में डबल मर्डर से सनसनी, लूट के बाद बीजेपी नेता और पत्नी की हत्या


स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जहां नरवर थाना क्षेत्र में दो हत्‍याओं का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की हत्या का मामला सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया. लूट के बाद बीजेपी कार्यकर्ता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, दोनों की हत्या घर में ही हुई है. फ़िलहाल, मौके पर सुबह से ही स्थानीय पुलिस बल सहित आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं. घर के अंदर का का सामना काफी बिखरा पड़ा है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि घर में लूट की वारदात हुई है. शनिवार सुबह की इस घटना के बाद पुलिस शुरूआती तौर पर लूट के बाद हत्या होने की शंका में जांच में जुटी हुई है.

कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना-

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह जिले में हुए इस डबल मर्डर पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सवाल खड़े किए हैं. कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट में लिखा कि उज्जैन में भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या की खबर ने प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

कमलनाथ ने आगे लिखा, छिन्दवाड़ा और सिवनी में पुलिस कर्मियों की हत्या और रतलाम में थाने से टीआई की जीप चोरी होने के बाद अब मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में भाजपा नेता की ही हत्या होना प्रदेश के हालात बयान करते हैं. मैं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करूँगा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सार्थक कदम उठाएँ और अपराधियों को कड़ी सजा देकर मध्यप्रदेश को सबके लिये सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में काम करें.

घटना कब और कैसे हुई?

ख़बरों के मुताबिक, शनिवार सुबह 6 बजे जब मृतक रामनिवास का साला उनके घर पहुंचा तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस व एफएसएल टीम पहुंची और दोनों शवों को घर के अंदर से बरामद किया. एसपी सचिन शर्मा ने इस हत्याकांड की पुष्टि की है. फिलहाल, पूरा मामला जाँच में है.

मृतक बीजेपी नेता रामनिवास पेशे से गल्ला व्यापारी थे. जो बीजेपी मंडल अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं. करीब 300 बीघा जमीन इनके नाम बताई गई है. मृतकों के दो बच्चे हैं, जो देवास में रहते है. रोज़ाना दोनों पति-पत्नी सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे. आज नहीं निकले तो मृतक रामनिवास का साला घर देखने पहुंच गया. वहां दोनों पति-पत्नी मृत अवस्था में मिले.

पुलिस ने शुरूआती बयान में धारदार हथियारों से हत्या होना बताया है. सामान घर का अस्त व्यस्त मिला है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए उज्जैन जिला अस्पताल लाए गए है. जहां पुलिस का कहना हैं कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी और जल्द ही खुलासा करेंगे. घटनास्थल पर लगे CCTV भी क्षतिग्रस्त किए गए है. वारदात सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है.