स्कूलों में बनेंगे प्रहरी क्लब, छात्र-छात्राओं पर रहेगी गहरी नजर


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रहरी क्लब में शिक्षक, कक्षा के चयनित बच्चों के साथ अभिभावक भी शामिल होंगे..!!

अब स्कूलों के छात्र छात्राओं पर गहरी नजर होगी। अभिभावकों से लेकर शिक्षकों तक को इस बात का डर रहता है, कि कहीं वे गलत संगत में पड़कर नशे का शिकार तो नहीं हो रहे।

इसी के चलते प्रदेश की मोहन सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया गया है।  इसके अनुसार क्लास 6 से लेकर क्लास 12वीं तक के बच्चो पर प्रहरियों की नज़र रहेगी। ताकि इस बात पर नज़र रखी जा सके कि कहीं कोई बच्चा नशीली दवाओं का सेवन या तस्करी में तो लिप्त नहीं है। या फिर तंबाखू, गुटखा का उपयोग तो नहीं कर रहा।

इन सभी बातों पर प्रहरी ख़ास नज़र रखेंगे। इस प्रहरी क्लब में शिक्षक, कक्षा के चयनित बच्चों के साथ अभिभावक भी शामिल होंगे।

Image

लोक शिक्षण संचालक द्वारा इससे सम्बन्धित आदेश सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों को ज़ारी किया जा चुका है।  इसके लिए लोक शिक्षण संचालक डी एस कुशवाहा ने एमपी के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि 6 वीं से 12 वीं तक संचालित सभी स्कूलों के बच्चों में नशीली दवाओं के सेवन और तस्करी की रोकथाम एवं तंबाकू नियंत्रण हेतु स्कूलों में प्रहरी क्लब गठित किए जाने के संबंध में निर्देश  जारी किए गए हैं।