जनआशीर्वाद यात्रा के लिए मध्यप्रदेश में मौजूद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खराब मौसम के चलते श्योपुर नहीं पहुंचे सके। उन्होंने फोन पर ही सभा को संबोधित किया। उनके अलावा सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी फोन पर ही सभा को संबोधित किया।
अमित शाह मंगलवार को जनआशीर्वाद यात्रा के लिए मंडला पहुंचे थे। इसके बाद अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा समेत भाजपा के अन्य नेता ग्वालियर होते हुए श्योपुर पहुंचने वाले थे लेकिन ग्वालियर में तेज बारिश के चलते वे श्योपुर के लिए रवाना नहीं हो सके।
इससे पहले मंडला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जन आशीर्वाद यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाई। अमित शाह पहले जबलपुर और फिर वहां से मंडला पहुंचे। डुमना एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
यहाँ सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने अमित शाह ने शिवराज सरकार की तारीफ की साथ ही मध्यप्रदेश में अगली बार 150 सीटों के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की दिग्विजय सरकार ने राज्य को बीमारू बना दिया है। गरीब का घर, विकास और महिला सुरक्षा का नामोनिशान तक नहीं था। भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों, विशेषकर शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को बीमार राज्य के घेरे से बाहर निकाला। पेसा एक्ट को धरातल पर लाने वाला यह पहला राज्य है। आदिवासी सम्मेलन में शिवराज ने 17 घोषणाएं की थीं। मुझे संदेह था लेकिन दो साल के भीतर ही शिवराज ने सबकुछ लागू कर दिया।