कमलनाथ के गढ़ में गरजे शाह, MP में तीन परिवारों का बोलबाला


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश में तीन परिवारों का बोलबाला है, गांधी परिवार, कमलनाथ परिवार और दिग्विजय परिवार..!

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार से तीन दिन के दौरे पर मध्यप्रदेश में हैं. उनके दौरे की शुरुआत जबलपुर से हुई। इसके बाद वे  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को सम्बोधित किया।

शाह ने जनसभा में कांग्रेस पर तीखे हमले बोले। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में तीन परिवारों का बोलबाला है। गांधी परिवार, कमलनाथ परिवार और दिग्विजय परिवार। आदेश गांधी परिवार का, निर्देश कमलनाथ का और ग़लती हो तो दिग्विजय सिंह पर ठीकरा फोड़ दो।

शाह ने चेताया कि ऐसी पार्टी कभी भी मध्यप्रदेश का विकास नहीं कर सकती है।  इसलिए आप लोग बीजेपी सरकार को चुनें और कमल के चिन्ह पर वोट करके मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनवाएं।

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी 15 महीने की सरकार में मध्यप्रदेश की जनता को लूटा और केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीन पर नहीं उतरने दिया। अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाओगे तो केंद्र सरकार के काम जमीन पर नहीं उतर पाएंगे. इसलिए मध्यप्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बनायें।