शिवपुरी एवं गुना की हवाई पट्टियों को एएआई को सौंपा जायेगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है तथा इसे केबिनेट की आगामी बैठक में रखा जायेगा जोकि संभवतया लोकसभा आम चुनावों के बाद होगी..!!

भोपाल: राज्य सरकार शिवपुरी एवं गुना जिले की हवाई पट्टियों को एयरपोर्ट अथारिटी आफ इण्डिया यानि एएआई को सौंपने जा रही है। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है तथा इसे केबिनेट की आगामी बैठक में रखा जायेगा जोकि संभवतया लोकसभा आम चुनावों के बाद होगी।

वर्तमान में शिवपुरी एवं गुना दोनों जिलों की हवाई पट्टियां राज्य के लोक निर्माण विभाग के आधिपत्य में है तथा दोनों विमानतल सभी मौसम में उपयोगी हैं। दोनों का लम्बाई एवं चौड़ाई भी समान हैं अर्थात  3 हजार फीट लम्बी हैं एवं 75 फीट चौड़ी हैं। इन्हें क्षेत्रीय वायुयान चलाने के लिये एएआई को सौंपा जायेगा, हालांकि इन हवाई पट्टियों का स्वामित्व राज्य सरकार के पास ही रहेगा जैसा कि दतिया की हवाई पट्टी को एएआई को संचालन के लिये सौंपा गया है।

उल्लेखनीय है कि शिवपुरी हवाई पट्टी के पास माधव नेशनल पार्क जिसे टाईगर रिजर्व बनाया जाना है और चीतों के रहवास स्थल पालपुर कूनो हैं जबकि गुना हवाई पट्टी के पास अनेक प्राचीन किले हैं जहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं।