मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चुनाव व्यस्तताओं के बाद आज घर पर ही हैं। उन्होंने सुबह अपने नियमित क्रम की तरह पौधारोपण किया, इसके बाद वे अपने पार्टी नेताओं के साथ संपर्क में हैं तथा मतदान के आंकड़ों पर चर्चा भी कर रहे हैं तथा अन्य जरूरी फीडबैक ले रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि शिवराज अब राजस्थान में भाजपा के लिये चुनाव प्रचार करने जाने वाले हैं। वे 21 से 23 नवंबर तक राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी ने उन्हें दर्जनभर सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब है कि मप्र में चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज ने 165 सभायें व रोड शो किये हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक सप्ताह बचा है। यहां पर 25 नवंबर को वोटिंग होना है। जबकि चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।