MP News: जंगल महकमें में मैनेजमेंट के आधार पर पोस्टिंग का खेल खेला जा रहा है। मैनेजमेंट के इतर अति संवेदनशील क्षेत्र वाले वन मंडलों में डीएफओ-एसडीओ और रेंजरों की पोस्टिंग नहीं हो पा रही। वनों एव वन्यप्राणियों की सुरक्षा के साथ समय सीमा में वानिकी एवं विकास कार्यों के क्रियान्वयन पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं।
रीवा वन वृत के संवेदनशील क्षेत्रों के एसडीओ के पद महीने-दो महीने से नहीं बल्कि सालों से रिक्त पड़े हैं। मैनेजमेंट खेल में व्यस्तता होने के कारण वन मंत्रालय के शीर्ष पदों पर बैठे ब्यूरोक्रेसी इस और ध्यान ही नहीं दे रही है। यही वजह है कि रीवा वन वृत्त के राजेश कुमार राय ने पत्र लिखकर वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव को पत्र लिखकर रिक्त पदों पर पोस्टिंग करने का आग्रह किया हैं। राय ने अपने पत्र में लिखा है कि एसडीओ के रिक्त पदों में पदस्थापना किये जाने हेतु इस कार्यालय के पत्र कमांक स्था0/2010 , पत्र कमांक 3344, पत्र क्रमांक 3570, पत्र कमांक स्था0/4311, पत्र कमांक स्था०/5967 से पत्र लेख किया गया है, परन्तु आज दिनांक तक एक भी एसडीओ की सीधी एवं रीवा वनमंडल में पदस्थापना नहीं की गई। इसके कारण वनों एव वन्यप्राणियों की सुरक्षा के साथ समय सीमा में वानिकी एवं विकास कार्यों के क्रियान्वयन और मुख्यालय द्वारा चाही गई जानकारियों के प्रतिवेदनों को प्रस्तुत में अत्यधिक कठिनाईयों पड़ रहा है।
सीधी और रीवा डीएफओ का पद भी खाली
वन संरक्षक रीवा राजेश कुमार राय ने अपने पत्नी अभी उल्लेख किया है कि वनमडलाधिकारी सीधी एवं रीवा का स्थानान्तरण हो जाने के पश्चात् उनके स्थान पर किसी भी वनमंडलाधिकारी की पदस्थापना नहीं होने के कारण वनों एव वन्यप्राणियों की सुरक्षा के साथ समय सीमा में वानिकी एवं विकास कार्यों के क्रियान्वयन पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेंगा। क्षितिज कुमार वनमंडलाधिकारी सीधी को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मध्यप्रदेश शासन वनविभाग मंत्रालय भोपाल में पदस्थ किया गया है। क्षिजित कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि अपर मुख्य सचिव वन द्वारा उन्हें तत्काल मंत्रालय में उपस्थित होने वावत् दूरभाष पर निर्देशित किया गया है। अपर सचिव वन के निर्देश तथा आपसे हुई चर्चा में दिये गये निर्देश के तारतम्य में क्षिजित कुमार वनमंडलाधिकारी सीधी का प्रभार राजेश कन्ना टी उपसंचालक संजय टाईगर रिजर्व सीधी को 1अक्टूबर 24 को पूर्वान्ह में हस्तान्तरित कराने के लिये लेख किया जा रहा है।
किस एसडीओ का पद कब से खाली
एसडीओ रीवा - 22 सितम्बर 23
एसडीओ मऊगंज -20 जनवरी 23
एसडीओ त्योंथर - 24 नवंबर 23
अनुदेशक वन विद्यालय गोविन्द गढ़ - अक्टूबर 18
एसडीओ सीधी - अगस्त 23
एसडीओ मझौली - दिसंबर 23