महाकाल दर्शन को उमड़े भक्त, भोपाल -उज्जैन के बीच चले स्पेशल ट्रेन


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

रेलवे ने भोपाल से उज्जैन के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है..!

भोपाल से उज्जैन के बीच आने-जाने वालों का दबाव बढ़ गया है। इनमें सबसे अधिक महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालु हैं। इन सभी को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसे देखते हुए रेलवे ने भोपाल से उज्जैन के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसकी शुरूआत सोमवार से हो चुकी है। 

ट्रेन 09308 भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन भोपाल से रात को 1.55 बजे रवाना होकर सुबह 5.05 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचगी। उज्जैन भोपाल स्पेशल ट्रेन (09307) उज्जैन से 21, 22 और 23 अगस्त को रात 10.35 बजे रवाना होकर भोपाल में रात 1.35 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में ताजपुर, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी।

भोपाल स्टेशन पर अलग काउंटर बनाए

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने पहुंच रहे युवाओं के लिए भोपाल रेल मंडल ने भोपाल स्टेशन पर अलग टिकट काउंटर बना दिए हैं। साथ ही वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की भी अतिरिक्त तैनाती की है ताकि युवाओं को किसी तरह की कोई परेशान न हो। यह भर्ती रविवार से शुरू हुई है, इसमें भोपाल के अलावा आसपास जिलों के युवा शामिल हो सकेंगे। ऐसे में भोपाल रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ना तय था, जिसे देखते हुए रेलवे ने यह इंतजाम किए हैं।