खंडवा में खंगाले जा रहे CCTV फुटेज, अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

पथराव की अफवाह से यात्रा में भगदड़

मध्यप्रदेश के खंडवा में कांवर यात्रा के दौरान पथराव की घटना के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अचानक हुए पथराव से कांवड़ यात्रा में अफरा-तफरी मच गई थी।  अब आरोपियों के पहचान के लिए  CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

घटना को लेकतर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान सामने आया है। उनका कहना है, कि त्योहारों को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। खंडवा में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है।

बताया जा रहा है कि कांवर यात्रा कहारवाड़ी इलाके से शुरू हुई थी। यात्रा की समाप्ति पर अफवाह उड़ी कि ऊपर आये कुछ युवकों पर पथराव कर दिया गया है। इस अफवाह से भगदड़ मच गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना जरूर सामने आई है।

हालांकि, शहर में हालात अब सामान्य हो गए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट न करें और न ही अफवाह फैलाएं। कलेक्टर ने कहा कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई जाएगी कि यह अफवाह है या इसमें किसी ने कुछ किया है। साथ ही पूरी कांवर यात्रा की वीडियो फुटेज से जांच कराई जाएगी। जिसमें यदि कोई संदिग्ध नजर में आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।