वचन-पत्र जारी करने प्रदेश कांग्रेस को नियमों के विपरीत मिला रवीन्द्र भवन


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

नियम के भाग तीन के प्रारंभ में स्पष्ट रुप से लिखा गया है कि इसे राजनैतिक कार्यक्रम/बैठकों के लिये आवंटित नहीं किया जायेगा..!

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस ने पिछले दिनों भोपाल के रवीन्द्र भवन में अपना विधानसभा आम चुनाव वचन-पत्र जारी किया लेकिन उसे यह भवन नियमों के विपरीत दिया गया। 

दरअसल यह भवन राज्य के संस्कृति विभाग के अंतर्गत आता है तथा उसने इस भवन के आवंटन के लिये पिछले साल 28 जुलाई 2022 को रवीन्द्र भवन एवं रवीन्द्र समागम केंद्र तथा अन्य आनुषांगिक क्षेत्र आरक्षण नियम जारी किये थे। इन्हीं नियमों के तहत यह भवन दिया जाता है। लेकिन इस नियम के भाग तीन के प्रारंभ में स्पष्ट रुप से लिखा गया है कि इसे राजनैतिक कार्यक्रम/बैठकों के लिये आवंटित नहीं किया जायेगा।

लेकिन रवीन्द्र भवन प्रबंधन ने एसडी एम को इन नियमों की जानकारी नहीं दी तथा एसडीएम ने प्रदेश कांग्रेस को वचन-पत्र जारी करने के लिये आधे दिन के लिये उक्त भवन आवंटित कर दिया। रवीन्द्र भवन प्रबंधन ने भी स्वीकार किया कि एसडीएम को इन नियमों की परमीशन जारी करने के पूर्व जानकारी नहीं दी गई थी।