मेट्रो ट्रेन का ट्रायल सितंबर में ही होगा। इसे सुनिश्चित करने के लिए एमडी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मनीष सिंह ने रानी कमलापति से सुभाषब्रिज व डिपो तक का निरीक्षण किया। करीब चार घंटे तक चले निरीक्षण में 25 अगस्त तक स्टेशनों के शेड व पटरी का काम पूरा करने के निर्देश दिए। संभवत: सितंबर के पहले सप्ताह में मेट्रो का रैक भोपाल पहुंच जाएगा। सितंबर आखिरी सप्ताह में ट्रायल रन शुरू होगा।
1.3 किमी पटरी अगले 15 दिन में बिछेगी
मेट्रो ट्रेन के प्रायोरिटी कॉरीडोर में दोनों ओर 4.4 किमी लंबाई में पटरी बिछाई जा रही है। अभी 1.3 किमी पटरी का काम बाकी है। इसे 25 अगस्त तक पूरा करना तय है। यानी अगले पंद्रह दिन में काम पूरा करना होगा। मेट्रो के पांच स्टेशनों पर शेड में भी दो स्टेशनों पर काम बाकी है। इनका काम अगले पंद्रह दिन में पूरा करना होगा।
पटरी के 9 टर्नआउट पूरे
मेट्रो ट्रेन के लिए बिछाई जा रही पटरी में कुल 13 टर्न आउट है। इनमें से नौ का काम पूरा हो गया है। टर्न आउट वे पाइंट होते हैं जो ट्रेन को पटरी बदलने में मदद करते हैं। इसका काम 20 अगस्त तक पूरा करने के लिए कहा गया है।