भोपाल से जबलपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

ट्रेन की खिड़की के कांच टूटे, आरपीएफ कर रही जांच..!

भोपाल से जबलपुर जा रही 20174 वंदे भारत एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है। घटना नर्मदापुरम से पवारखेड़ा स्टेशन के बीच बुधवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। ट्रेन के इटारसी पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रेन को अटेंड किया। रात में आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर जांच करने पहुंची। टीम ने रात में रेलवे पटरी पार करने वाले, आसपास घूमने वाले कुछ संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा है।

पुलिस ने ट्रैक के आसपास बैठकर शराब पीने वाले युवकों से घटना को लेकर पूछताछ की है। उक्त घटना को असामाजिक तत्वों के द्वारा किए जाने की शंका है। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

पथराव की वजह सामने नहीं आई: आरपीएफ सब पोस्ट प्रभारी संतोष पटेल ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने की सूचना मिली थी। जांच के बाद ट्रेन पर पत्थर लगने के निशान भी मिले हैं। पत्थर फेंकने की पुष्टि की जा रही है। अज्ञात पर केस दर्ज किया है। अभी तक पथराव करने वाले लोगों की पहचान नहीं हुई है, पथराव की वजह भी सामने नहीं आई है।