पांच करोड़ राशि से होगा 21 हवाई पट्टियों का सर्वे


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

राज्य सरकार इन 21 हवाई पट्टियों को जेट प्लेन उतरने लायक बनाना चाहती है..!

भोपाल: राज्य सरकार ने 21 हवाई पट्टियों के सर्वेक्षण के लिये निजी एजेन्सी का चयन कर लिया है जो 5 करोड़ रुपये में यह सर्वेक्षण करेगी। साथ ही नवीन विमानन नीति भी तैयार करके देगी। इस निजी एजेन्सी अर्नेस्ट एण्ड यंग एलएलपी मुम्बई का चयन टेण्डर के जरिये किया गया है। इस एजेन्सी को लेटर आफ अवार्ड भी जारी कर दिया गया है। यह टेण्डर एमपीआरडीसी ने जारी किया था तथा अब विमानन विभाग से सर्वे के लिये चयनित एजेन्सी का पांच करोड़ रुपये देना का बजट मांगा गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल 32 हवाई पट्टियां हैं जिनमें से यह एजेन्सी 21 हवाई पट्टियों का अनुबंध की तारीख से 18 माह में सर्वे करेगी कि इनका कितना विस्तार किया जा सकता है, विस्तार के लिये कितनी भूमि अतिरिक्त रुप से लगेगी एवं कितनी उपलब्ध है, वहां अतिक्रमण तो नहीं है आदि। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार इन 21 हवाई पट्टियों को जेट प्लेन उतरने लायक बनाना चाहती है। इन 21 हवाई पट्टियों में शामिल हैं : नीमच, रतलाम, खरगौन, खण्डवा, शिवपुरी, गुना, सागर, सीधी, छिन्दवाड़ा, दाताना उज्जैन, झाबुआ, बिरवा बालाघाट, पन्ना सकरिया, पचमढ़ी, उमरिया, सिवनी, मंडला, मंदसौर एवं दो अन्य।