झोपड़ी में लग रहा था स्कूल, शिक्षक ने उठाई मांग तो हो गया ट्रांसफर


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

डिंडोरी में सच बोलने की सजा माना जा रहा शिक्षक का ट्रांसफर आदेश..!!

डिंडोरी में एक शिक्षक को सच बोलने की सज़ा मिली है। डिंडौरी में प्राथमिक शाला दो साल से झोपड़ी में लग रही है। इसी के चलते प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक शशि कुमार मरावी ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर विद्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की थी।

स्कूल भवन की पहल करने के बजाय ज़िम्मेदारों ने शिक्षक को ही बलि का बकरा बनाकर उसके ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया। सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल रहोने के बाद और मीडिया में स्कूल की खबर सामने आने के बाद अफ़सरों ने शिक्षिक का तबादला कर दिया गया।

शशि कुमार मरावी प्राथमिक शिक्षक मठियाटोला जरहानैझर में पदस्थ थे। आदेश में लिखा गया है, एकीकृत मा.शा. कोसमघाट शिक्षक विहीन होने के कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा हैं शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु शशि कुमार मरावी प्राथ.शिक्षक प्रा.शा. मठियाटोला को आगामी आदेश तक एकीकृत मा.शा.कोसमघाट मे कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपना सम्पूर्ण प्रभार विनिता इवनाती प्रा.शिक्षक प्रा. शा. मठियाटोला को सौंप कर अपनी उपस्थिति तत्काल एकीकृत मा.शा.कोसमघाट मे देना सुनिश्चित करें। साथ ही पालन प्रतिवेदन इस कार्यलय को उपलब्ध कराये।