मप्र के आठ स्थानों के लिये हेलीकाप्टर सेवा देने के टेण्डर जारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

हेलीकाप्टरों का उपयोग पर्यटक जोयराईड यानि किसी भी स्थान के ऊपर घूमने में भी कर सकेंगे..!!

भोपाल: राज्य के विमानन विभाग ने आठ स्थानों भोपाल, इंदौर, ओंकारेशवर, महेश्वर, उज्जैन, पचमढ़ी, खजुराहो और कान्हा किसली के लिये हेलीकाप्टर के जरिये पर्यटन सेवा देने के टेण्डर जारी कर दिये हैं। 

इस योजना को मुख्यमंत्री हेली पर्यटन सेवा नाम दिया गया है। इस योजना के तहत किराये पर दो साल के लिये हेलीकाप्टर लिये जायेंगे और इसके लिये इनका विमानन विभाग अपने यहां रजिस्ट्रेशन एवं एम्पेनलमेंट करेगा। इन हेलीकाप्टरों का उपयोग पर्यटक जोयराईड यानि किसी भी स्थान के ऊपर घूमने में भी कर सकेंगे। हेलीकाप्टर चलाने वाली एजेन्सियों से टेण्डर के जरिये उनकी दरें मांगी गई हैं।