वित्त विभाग ने घाटे में चल रहे निगम-मंडलों की जानकारियां मंगाई


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इसके लिये सभी विभागों को एक प्रोफार्मा भेजा गया है जिसमें उन्हें 12 बिन्दुओं पर जानकारी भेजना है..!!

भोपाल।राज्य के वित्त विभाग ने महालेखार को सूचित करने के लिये सभी विभाग प्रमुखों से घाटे में चल रहे निगम-मंडलों की जानकारियां मंगाई है। इसके लिये सभी विभागों को एक प्रोफार्मा भेजा गया है जिसमें उन्हें 12 बिन्दुओं पर जानकारी भेजना है। ये बिन्दु हैं : समस्त सांविधिक निगम/सरकारी कमपनियों की सूची उपलब्ध कराई जाये। 

वर्ष 2023-24 के दौरान एवं वर्ष के अंत तक निवेशित राशि बताई जाये। शेयरों/डिबेंचरों की संख्या और केपिटल/डिबेंचरों के भुगतान के योग बतायें। शेयर की श्रेणी उल्लेखित करें। प्रत्येक नवीन शेयर/डिबेंचर की फेस वेल्यु बतायें। घोषित डिविडेंड की राशि/प्राप्त किया गया ब्याज और वर्ष के दौरान सरकार को किया गया क्रेडिट बतायें। यदि निगम हानि में चल रहा हो तो मार्च 2024 के अंत तक पूर्ण हानि का विवरण उसके कारणों सहित बतायें। 

यदि मप्र शासन द्वारा पूर्ण निवेश को प्रोत्साहित कर पुन: नवीन निवेश के रुप में राशि निवेशित की हो तो उसका विवरण बतायें। संस्था में मप्र शासन द्वारा निवेशित की गई राशियों का छत्तीसगढ़ राज्य बन जाने के फलस्वरुप बंटवारा किया गया हो तो उसका विस्तृत विवरण दें।  31 मार्च 2023 की स्थिति में परीक्षित लेखा की प्रति उपलब्ध करायें। संस्था के अतिरिक्त लाभ में आने की तिथि से वर्षवार निवेशित राशि बतायें।