भोपाल: राज्य सरकार आने वाले दिनों में 761 करोड़ 90 लाख रुपये ब्याज के रुप में चुकायेगी। दरअसल उसने बाजार से अपनी गवर्मेन्ट सिक्युरिटीज का विक्रय कर सवा लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज ले रखा है, जिस पर अब उसे ब्याज का भुगतान करना है।
इसके लिये राज्य सरकार ने विनियोग बिल के माध्यम से पूरक बजट में उक्त राशि का प्रावधान किया था तथा अब राज्यपाल ने इस बिल को स्वीकृति प्रदान कर दिया है। इससे ब्याज की उक्त राश का भुगतान करने का रास्ता साफ हो गया है। पूरक बजट में राज्य सरकार ने उक्त राशि के अलावा, पुनर्विनियोजन के माध्यम से ब्याज के भुगतान हेतु और राशि का भी प्रावधान किया हुआ है तथा इस ब्याज राशि का अभी आकलन नहीं किया गया है।