भोपाल: राज्य के वन विभाग ने प्रदेश का सातवां टाइगर रिजर्व बनाने की अधिसूचना का प्रारुप विधि विभाग को भेज दिया है। राज्य के दमोह-सागर जिले के बीच 2339 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में नौरादेही एवं वीरांगना दुर्गावती अभयारण्य को वीरांगना दुर्गावती के नाम से इस सातवें टाइगर रिजर्व को बनाया जायेगा। केंद्र सरकार की नेशनल टाईगर कन्जरवेशन अथारिटी भी इसकी स्वीकृति दे चुका है।
वन विभाग ने इस टाईगर रिजर्व का कोर एरिया (क्रिटिकल टाइगर हैबीबेट) 1414.008 वर्ग किमी एवं बफर क्षेत्र 925.122 वर्ग किमी निर्धारित कर दिया है तथा विधि विभाग के पास इसे परीक्षण हेतु भेज दिया है। दरअसल केन-बेतवा लिंक परियोजना में पन्ना टाइगर रिजर्व का कुछ क्षेत्र आया है जिसकी भरपाई हेतु वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व बनाये जाने की राज्य सरकार की प्रतिबध्दता है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में वर्तमान में छह टाइगरी रिजर्व पेंच, सतपुड़ा, कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना एवं संजय अस्तित्व में हैं।
चीते भी बसेंगे इसमें :
रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में चीतों को भी बसाया जायेगा। अभी पालपूर कूनो में बसाये गये हैं, इसके बाद गांधी सागर अभयारण्य में बसाये जायेंगे और इसके बाद यहां चीते लाये जायेंगे।