MP News: मंगलवार को भोपाल के बल्लभ भवन में हुई एमपी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। मप्र सरकार की अगली कैबिनेट बैठक रानी दुर्गावती को समर्पित होगी। कैबिनेट की बैठक 5 अक्टूबर को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होगी। सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती के शासनकाल की राजधानी थी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक के पहले अपने संबोधन में कहा कि मंत्रिपरिषद की बैठक 5 अक्टूबर को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होगी। यह राज्य सरकार द्वारा रानी दुर्गावती के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती की राजधानी थी। इसेस पहले भी भोपाल के अलावा हनुवंतिया, पचमढ़ी और उज्जैन में भी मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक की जा चुकी है।