महाकाल के दरबार पहुँचे TN के गवर्नर, भस्म आरती में हुए शामिल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और अभिषेक भी किया..!

तमिलनाडु गवर्नर आरएन रवि बुधवार 18 अक्टूबर को बाबा महाकाल के दर्शनों को पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल की दिव्य भस्मआरती के दर्शन किए और उसके बाद गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और अभिषेक भी किया।  इस दौरान उनके साथ पत्नी लक्ष्मी रवि भी मौजूद थी।

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। आरती के दौरान उन्होंने आंख बंद कर ओम नमः शिवाय का जाप किया इसके साथ ही आरती के समय ताली बजाते हुए भी दिखाई दिए।

बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद उन्होंने नंदी जी का पूजन अर्चन किया और उनके कानों में अपनी मनोकामना भी कहीं। इस दौरान श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से तमिलनाडु के राज्यपाल श्री रवि का बाबा महाकाल की तस्वीर और दुपट्टा भेंटकर सम्मान भी किया गया।

आर एन रवि वर्तमान में तमिलनाडु के राज्यपाल हैं। लेकिन वह 2019 से 2020 तक मेघालय और 2019 से 2021 तक नागालैंड के भी राज्यपाल रह चुके हैं।